अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
धानेपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु को जंगली जानवर द्वारा नोच कर पाए जाने की खबर प्रकाशित करने से बौखलाए स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने से नाराज पत्रकारों ने मंगलवार को मुजेहना ब्लॉक सभागार में एक आपात बैठक की।
बैठक में पत्रकारों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए एक स्वर में कहा कि यदि जिला प्रशासन पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस नहीं लेता है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में रूद्रगढ़ नौसी गांव की रहने वाली प्रसूता सायरा बानो ने एक बेटे को जन्म दिया था। सांस की दिक्कत के चलते डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन पर रखा था। इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने प्रसव कक्ष में घुसकर बच्चे का चेहरा बुरी तरह से नोच डाला था जिससे नवजात की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने हंगामा करते हुए धानेपुर थाने में प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात अज्ञात महिला कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद बौखलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा ने एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता पर मामले को बिगाड़ने का आरोप लगाया था। हालांकि जांच समिति ने सीएससी अधीक्षक की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tt6ef5j6iHM[/embedyt]
नाराज चिकित्साधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा ने दूसरे दिन सोमवार को षड़यंत्र रचते हुए प्रसव के दौरान ड्यूटी पर तैनात रही एएनएम मंजूलता व उपासना गोयल के नाम से पत्रकार “उमानाथ तिवारी” के खिलाफ धानेपुर थाने में कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। सीएससी अधीक्षक के इस कृत्य को लेकर पूरे जिले के पत्रकारों में आक्रोश है।
मंगलवार को इस विषय को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने मुजेहना के सरयू सभागार में एक आपात बैठक का आयोजन किया और इस विषय पर विचार विमर्श किया।
पत्रकारों की बैठक में यह तय किया गया कि यदि जिला प्रशासन 24 घंटे के अंदर पत्रकार उमानाथ तिवारी के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा वापस नहीं लेता है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। पत्रकारों ने इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुजेहना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी व धानेपुर थाने उपनिरीक्षक अमित यादव को सौंपा। इस दौरान धानेपुर, इटियाथोक, देवरिया अलावल,मोतीगंज समेत क्षेत्र समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."