राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया जिला के लार में एक सप्ताह पूर्व थाना गेट के समीप दुकानदार रवि चौहान की नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट में करंट उतरने से मौत हो गई थी। इस मामले में पिता दिलदार चौहान की तहरी पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष ईओ शाहिद चार पर लापरवाही का केस दर्ज किया है।
नगर के धरिया वार्ड निवासी दिलदार चौहान की थाना गेट के समीप पान की दुकान है। तहरी में लिया है की 11 अगस्त को रवि चौहान दुकान बंद कर दुकान के सामने झाड़ू लगा रहे थे। वह अचानक दुकान के सामने स्ट्रीट लाइट के पोल के संपर्क में आ गए। वह पूरी तरह से झुलस गए थे। सीएचसी लार में जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पिता दिलदार चौहान की तहरी पर पुलिस ने ठेकेदार लालबाबू राय निवासी जगपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज देवी निवासी लार जेई आलोक कुमार नगर पंचायत लार अधिशासी अधिकारी लार राजननाथ तिवारी नगर पंचायत लार पर धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."