Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एसडीएम ने कहा, ‘किसी लड़की को रात में नहीं भेज पाओ तो तुम चली आना’ ; पढ़िए क्या है मामला

46 पाठकों ने अब तक पढा

सीमा परिहार की रिपोर्ट 

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सरकारी छात्रावास की वार्डन ने पिछोर के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वार्डन ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने हर दिन उनके बंगले पर रात के समय एक लड़की को भेजने के लिए कहा था। वार्डन के अनुसार, एसडीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा अगर तुम कोई लड़की नहीं भेज सकती हो तो तुम ही आ जाया करो।

वार्डन ने लगाए SDM पर गंभीर आरोप

सरकारी छात्रावास की वार्डन ने यह शिकायत जिला कलेक्टर को दिए हलफनामे में कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि ‘आरोपी’ अधिकारी ने छात्रावास को बंद कर दिया और लड़कियों को दूसरी इमारत में ट्रांसफर कर दिया और उसे दूसरे कार्यालय के तहत जोड़ दिया गया। वार्डन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अधिकारी ने उसे हर रात एक लड़की को अपने बंगले में भेजने और अगली सुबह उसे वापस ले जाने के लिए कहा था।

वार्डन का आरोप- रात में हॉस्टल आते थे SDM

महिला वार्डन ने एसडीएम पिछोर पर यह भी आरोप लगाए हैं कि वह (एसडीएम) रात के अंधेरे में हॉस्टल आ जाते थे। जबकि नियम है कि पुरुष अधिकारी हॉस्टल का निरीक्षण करने नहीं आ सकता है। वार्डन ने इस संबंध में कुछ फोटो भी शिकायत के साथ उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही वार्डन ने कहा है कि एसडीएम ने हॉस्टल भी बंद करवा दिया, हालांकि अधिकारी ने आरोपों का खंडन किया है।

SDM को मिला अन्य वार्डन का समर्थन

एसडीएम को समर्थन देने वाले इन वार्डनों ने यह भी कहा कि जब शिकायतकर्ता एक हॉस्टल में तैनात थी तो उसने तीन दिनों तक कई छात्राओं को भूखा-प्यासा रखा था। उस दौरान सूचना पर तत्कालीन एसडीएम वहां गए थे और छात्राओं को खाना खिलाया था। इस मामले में महिला वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसकी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़