Explore

Search

November 5, 2024 11:02 am

“साहब इसे कड़ी सजा देना…” पति के कारनामे से आहत पत्नी ने लगाई गुहार; जानिए क्या है मामला

7 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा,  22 दिन पूर्व नवाबगंज कस्बे से अपहृत की गई शिक्षिका को स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और नवाबगंज थाने की पुलिस ने लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे के पास से बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इसकी पुष्टि की है।

बीते 16 जुलाई को दिन दहाड़े नवाबगंज कस्बे से एक शिक्षिका का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह विद्यालय जा रही थी। बाद में इस मामले में युवती की मां की तरफ से एक जिम संचालक प्रशांत सिंह निवासी तुलसीपुर माझा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित के बैंक खातों तथा जिम को सील करके टीमें गठित करके छापेमारी शुरू की।

स्थानीय अभिसूचना और साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त सफारी को बरामद करते हुए आरोपित के दो दोस्तों विजय शंकर व पवन दुबे को गिरफ्तार कर लिया था। अपहृता की बरामदगी न होने पर नगर पालिका अध्य्क्ष नवाबगंज सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया था।

अपहरणकर्ता प्रशांत सिंह की तलाश में पुलिस चंडीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस के कामयाब न होने तथा तथा पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा बेटी के बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से फरियाद करने के बाद में मामले के खुलासे के लिए जिले की एसओजी टीम को भी लगाया गया।

करीब एक सप्ताह तक एसओजी टीम ने भी लगातार हर संभावित ठिकानों पर छापा मारा। शनिवार को शिक्षिका समेत प्रशांत सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। शिक्षिका को पुलिस नें वन स्टाप सेंटर गोंडा भेजकर प्रशांत सिंह से पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी खुलासे के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पीड़िता को शीघ्र ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा। तदोपरांत अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जिम संचालक प्रशांत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी पूजा सिंह अपने दोनों बच्चों के साथ थाने पर पहुंच कर पति प्रशांत सिंह से मिलवाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति ने जो अपराध किया है उसके लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया उन्हें और उनके दोनों बच्चों को उनका हक और न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी बर्बाद करने वाला पति किसी और लड़की की जिंदगी बर्बाद करे यह हम नहीं होने देंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."