आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा। बहराइच गोण्डा हाईवे मार्ग पर स्कूटी सवार महिला व बेटी को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। आनन फानन में घायल मां बेटी को सीएचसी रुपईडीह ले जाया गया। वहां के डाक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सोमवार को जनपद गोण्डा के ग्राम गौसिहा मल्लापुर निवासी गुड़िया पत्नी दिनेश कुमार अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर स्कूटी से पयागपुर स्थित कस्तूरबा ग़ांधी विद्यालय डायट जा रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार मारूती कार नम्बर UP32MR4594 से स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दिया। मौके पर स्कूटी सवार मां व बेटी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी। स्कूटी कार में आगे फंसकर करीब 700 मीटर तक फंसी स्कूटी को घसीटती चली गई।मौका पाकर वाहन चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
उक्त दुर्घटना गोंडा बहराईच हाईवे पर आर्यनगर और मंगल नगर के बीच हुई। सूचना पाकर मौके पर आर्यनगर चौकी इंचार्ज अपने टीम के साथ पहुचे कुछ ही पल मे थाना प्रभारी भी अपने टीम के साथ पहुँच कर आस पास के लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए रुपईडीह सीएचसी पर उपचार के लिए भेज दिये। आर्यनगर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टर ने घायल गुड़िया और बेटी आराध्या की हालत गम्भीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिस पर उचित उपचार के लिये जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।