पहली बीवी को मायके बिठाकर रचा ली दूसरी शादी, अब पहली का पढ़िए क्या हाल हुआ

72 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोंडा, धानेपुर। निकाह करने के बाद शौहर अपनी बीबी को साथ नहीं रख रहा है जिससे विवाहिता किसी तरह मायके में गुजर बसर कर रही है। पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। न्याय पाने के लिए महिला भटक रही है।धानेपुर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

जिले के खोरहंसा चौक क्षेत्र के भरहापारा गांव की रेहाना के मुताबिक उसका निकाह क्षेत्र के उजैनीकला के हाड़ापुरवा निवासी कादर खान के साथ तकरीबन दस साल पहले हुआ था। बताया कि कुछ समय बाद पति समेत ससुराल वाले कम दहेज लाने को लेकर तंज कसने लगे और बाद में कम दहेज को लेकर अपने साथ रखने से इंकार कर दिया।और तलाक भी नहीं दिया। इस आशा में कि उनका पति एक न एक दिन जरूर ले जायेगा। वह मायके में रहकर गुजर बसर कर रही थी। इधर पति ने दूसरा निकाह कर लिया। जानकारी होने पर विवाहिता ने धानेपुर थाने पहुंच कर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top