Explore

Search

November 2, 2024 9:06 am

मोहनलाल गंज ; रसूखदारों का खेल है जारी कर रहे हैं खुलेआम जमीनों पर कब्जादारी ; वीडियो ?

2 Views

नौशाद अहमद की रिपोर्ट

लखनऊ। मामला- ग्राम जैतीखेडा मे स्थित ग्राम सभा की भूमि पर 50 55 सालों से काबिल पुत्तन लाल अपने परिवार के साथ निवास कर रहे है। लेकिन आज दिनाक 17/06/2022को अचानक सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच कर वेस कीमती जमीन पर जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई करा कर कब्जा करने लगे।

सूत्रो के अनुसार बताया गया कि लेखपाल से साठगांठ करके रसूखदार लोगो को वेस कीमती जमीन के गाटा संख्या मे फेरबदल करके राजस्व विभाग के लेखपाल ने षड्यंत्र के तहत को बेच दिया गया और पीड़ित व्यक्ति बुजुर्ग पुत्तन लाल को इस लेखपाल के षड्यंत्र का पता नहीं चला।

पीड़ित पुतन लाल के कथनानुसार पत्रकारो से बातचीत के दौरान बताया गया कि गावं के ही कुछ रसूखदार लोग एवं कुछ शासन सत्ता मे बैठे राजनेताओ के दौरान पुलिस प्रशासन के बलप्रयोग से जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसी घटनाक्रम के संबंध में लेखपाल से जानकारी हासिल की गई तो लेखपाल के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस के संबंध में पीड़ित पुत्तर लाल लिखित तहरीर लेकर तहसील सरोजनी नगर में तहसीलदार के समक्ष अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि साहब हमारी जमीन पुश्तैनी है और ग्राम सभा में पूर्व प्रधान के द्वारा पट्टा करा कर आवंटित की गई थी लेकिन आज अचानक राजस्व विभाग के लेखपाल के षड्यंत्र से दबंग लोगों को अवैध रूप से मेरी पुश्तैनी जमीन पर काबिज होने की फिराक में है।

पीड़ित पुत्तन लाल अपनी लिखित शिकायत देकर तहसीलदार सरोजनी नगर को न्याय की गुहार लगाई लेकिन पीड़ित पुत्तन लाल को न्याय मिलता दिखाई नही दे रहा । जबकि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशो मै कहा गया कि कोई भी गरीब गाँव का परिवार ग्राम पंचायत की जमीन पर काबिज है तो उसे हटाया नहीं जाएगा लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी के चलते रसूखदार लोगों के इशारे पर अवैध तरीकें से लेखपाल वरिष्ठ राजस्व विभाग के अधिकारियो को भ्रमित करके अपनी मनमानी के चलते जमीनों पर कब्जा कराते हुए मोटी रकम वसूलने का कार्य करते नजर आ रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."