कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
ललितपुर। एक चार साल की मासूम को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। शराब किसी और ने नहीं मासूम के पिता ने पिलाई। इसका वीडियो भी कुछ देर में वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस एक्शन में आई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जाखलौन के नयागांव में रहने वाले कप्तान लोधी सोमवार को अपनी 4 वर्षीय बेटी को शराब पिला रहा था।यह कृत्य करते हुए कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी उसकी पत्नी पूनम लोधी को हुई तो वह सीधे जाखलौन थाने पहुंची और पुलिस अफसरों को घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."