Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भतीजे ने चाचा की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या

28 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़।  गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लापुर के उगाए में बीती रात भतीजे ने चाचा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

ज्ञाऐ हो कि मृतक दयाराम के बड़े भाई हरीचंद्र का घर बन रहा था। उनके घर का मटेरियल का कुछ सामान आया हुआ था वही रास्ते में दयाराम ने अपनी मैजिक को खड़ा किया था जिस पर हरिश्चंद्र की पत्नी ने दयाराम से कहा कि गाड़ी को हटा लो। दयाराम ने कहा कि मैं नहीं हटाऊंगा और दयाराम बाइक उठाए बाजार चले गए। जब वह बाजार से आए तो पहले से घात लगाए बैठे उनके भाई के पूरे परिवार के लोग और अन्य व्यक्ति रात्रि करीब 8:30 बजे जब दयाराम घर आए तत्काल यह लोग उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिए।

मृतक की पत्नी लालती देवी जो दिल्ली में रहती थी वह घटना की सूचना पाकर घर पर आई और मीडिया जब गांव में पहुंची उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मरने से पहले मेरे पति ने मुझसे बात की थी और कहा था कि उनके बड़े भाई के परिवार के लोग उन को मारने के लिए कह रहे हैं।

हमलावरों का नाम बताते हुए उनकी पत्नी ने बताया कि उनके बड़े भाई हरीचंद्र यादव, पुत्री काजल यादव, आंचल यादव, गोल्डी, गुलशन यादव ,एक अन्य व्यक्ति जवाहिर चौहान, यह लोग मिलकर उनको पकड़ लिए और गुलशन यादव हरिश्चंद्र का लड़का धारदार हथियार से उनके पेट में वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दिया।

मृतक की पत्नी ने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मैं थाने गई लेकिन मुझसे कुछ पूछा नहीं गया कि मैं मृतक की पत्नी हूं । मेरे बेटे से सिर्फ साइन करा कर मुझे गाड़ी में बैठने के लिए बोल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रशासन को यहां रहना चाहिए लेकिन एक भी प्रशासन के लोग नहीं है यहां पर।

मृतक के परिवार में पत्नी लालती देवी (45) बड़ा बेटा अंकित यादव 20 वर्ष बेटी निधि यादव 17 वर्ष, छोटा बेटा अमन यादव 16 वर्ष मृतक की पत्नी व उनके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़