मनोज उनियाल की रिपोर्ट
कुल्लू। धार्मिक नगरी मणिकर्ण में चोज के पास पर्यटक युवक-युवती पार्वती नदी में बह गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और जानकारी मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू दल के साथ पार्वती नदी किनारे सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक युवक-युवती का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार यह युवक और युवती मणिकर्ण घाटी घूमने आए थे। इस दौरान जब कसोल और मणिकर्ण के बीच चोज के पास नदी किनारे मस्ती करने उतरे, तो इस दौरान सेल्फी लेते हुए दोनों नदी में जा गिरे और देखते ही देखते बह गए।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पार्वती नदी में बहने वालों में 22 वर्षीय सौरभ चौहान निवासी दिल्ली और 25 वर्षीय युवती नैनाम हेंगसंग निवासी मणिपुर शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम जुट गई है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों युवक-युवती वेब हेल्प प्राइवेट लिमिटेड गुडग़ांव में नौकरी करते थे और यहां घूमने आए थे, जिस दौरान यह हादसा पेश आया है। पुलिस और रेस्क्यू दल लगातार नदी के किनारे उनकी खोज में जुटे हुए हैं।
दोस्त को बचाने उतरा, खुद भी डूबा
कुल्लू – धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के चोज में पार्वती नदी में समाए पर्यटक युवक-युवती की घटना को लेकर खुलासा हुआ है कि सबसे पहले नैनम निवासी मणिपुर का पांव सेल्फी खींचते हुए फिसल गया था और नदी में जा गिरी। इसे बचाने के लिए उसके दोस्त सौरभ ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह न तो अपनी दोस्त को बचाने में कामयाब हुआ, न ही अपनी जान सुरक्षित कर सका।
जानकारी के अनुसार नैनम और सौरभ दिल्ली से अन्य चार दोस्तों के साथ मणिकर्ण के कसोल घूमने आए थे और 6 मई को कसोल पहुंचे थे। लिहाजा, 7 मई को शाम करीब साढ़े तीन बजे वे सभी चोज के पास नदी के किनारे उतरे और यहां नदी के दाहिने तट पर सौरभ और नैनम सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान ही नैनम का पैर फिसल गया और सीधी नदी में जा गिरी। दोस्त को बहता हुआ सौरभ नहीं देख सका और वह उसे बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर नदी में कूद गया और उसके बाद दोनों नदी में समा गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."