Explore

Search

November 2, 2024 4:47 pm

छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने में देश में तीसरे नंबर पर तो तंबाकू खाने वाली महिलाएं यूपी में भी कम नहीं

3 Views

गीता मांझी की रिपोर्ट

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, यह सभी जानते हैं। लेकिन हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिलाएं भी शराब पीने के मामले में पुरुषों से आगे हैं। 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है। NFHS ने ओडिशा को लेकर जारी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले 5 वर्षों में शराब पीने वाले पुरुषों की संख्या कम हुई है, जबकि महिलाओं की संख्या बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में शराब की खपत 2015-16 में 2.4 फीसदी थी, जो 2020-21 में बढ़कर 4.3 फीसदी हो गई है। वहीं, पुरुषों के मामले में यह आंकड़ा 2015-16 में 39.3 फीसदी था, जो घटकर 28.8 फीसदी पर आ गया है।

रिपोर्ट में यह मिथक भी टूट रहा है कि शहरी लोग ही ज्यादा शराब पीते हैं। ताजा सर्वे में यह खुलासा हुआ कि ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुष और महिलाएं, शहरी महिलाओं और पुरुषों की तुलना में ज्यादा शराब पीते हैं। इस सर्वे के मुताबिक, 22.7 फीसद शहरी पुरुषों की तुलना में 30.2 फीसदी ग्रामीण पुरुष शराब पीते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में शराब पीने वाले पुरुषों की संख्या 32.2 फीसदी से घटकर 22.7 फीसदी हो गई है। जबकि शराब पीने वाली महिलाओं के मामले में ग्रामीण और शहरी हिस्सा क्रमशः 4.9 फीसदी और 1.4 फीसदी है।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने के मामले में देश में तीसरे नंबर पर हैं। जी हां, इस राज्य की महिलाओं ने शराब गटकने के मामले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की महिलाओं को भी पीछे छोड़ दिया है।

इस सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 17.3 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं। इसके अलावा यहां करीब 5 प्रतिशत महिलाएं शराबी हैं। उत्तर प्रदेश में 8.4 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं और करीब 0.3 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं। वहीं मध्य प्रदेश यानी एमपी में केवल 1 फीसदी महिलाओं को ही शराब की लत है।

आपको यह भी बता दें कि अरूणाचल प्रदेश में 18.8 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 52.7 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं। झारखंड में 6.1 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की 100 में से 5 महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि 17 तंबाकू का सेवन करती हैं। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस सर्वे के हवाले से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने शराब पीना छोड़ दिया है। 12.1 फीसदी पुरुषों ने तो तंबाकू का भी त्याग कर दिया। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में 34.8 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन कर रहे हैं, जबकि 43 फीसदी तंबाकू चबा रहे हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."