नशे में बहके कदम ; तीन युवतियां नशे में चूर सरेराह ऐसी हरकतें कर दी कि राहगीर भी शरमा गए

70 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई । नशे में धुत तीन युवतियों ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। आरोप है कि इन्होंने ओला कार के ड्राइवर को उसकी कार से बाहर निकाला कार पर कब्जा कर लिया, उसके साथ गालीगलौज की और कार में तोड़फोड़ का प्रयास किया। यही नहीं इन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी संग बदसलूकी भी की है।

इस मामले में तीनों के खिलाफ नशे में धुत्त होकर हंगामा करने का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

ओला ड्राइवर ने बनाया घटना का वीडियो

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसे ओला के ड्राइवर ने खुद तैयार किया है। इसी वीडियो के आधार पर तीनों पर कार्रवाई हुई है। वीडियो के आखिर में एक युवती सड़क पर पुलिसकर्मी को गालियां देती नजर आ रही है। हालांकि, दूसरी तरफ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए युवती को समझाता हुआ नजर आ रहा है।

पहले भी सामने आये हैं ऐसे ही कई मामले

पहले भी इस तरह के उल्लंघन के कई मामले मुंबई में सामने आ चुके हैं। शराब पीकर सड़कों पर झगड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी मुंबई पुलिस की ओर से की जाती रही है। अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top