Explore

Search
Close this search box.

Search

12 April 2025 4:14 pm

“काचा बादाम” का मजा तो आपने लिया ही होगा अब चखिए “कच्चा अमरुद” का ज़ायका ; वीडियो ? देखिए

78 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बारे में भी कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना काफी मुश्किल होता है। कुछ दिनों पहले सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का गाना कच्चा बादाम (Kacha Badam song) खूब वायरल हुआ था। वहीं इस गाने पर अंजलि अरोड़ा के डांस को भी लाखों बार फैन्स ने देखा था। अजंलि अरोड़ा के डांस मूव्स खूब वायरल हुए और उस पर खूब रील्स बनीं।

 

कच्चा बादाम के बाद अब सोशल मीडिया के बाजार में कच्चा अमरूद (Kacha Amrood Song) आया है और धीरे धीरे सोशल मीडिया यूजर्स उस पर भी रिएक्ट करना शुरू कर रहे हैं। 

याद दिला दें कि कच्चा बादाम के हिट होने के बाद ही सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल होना शुरू हो गया था। इस वीडियो में एक शख्स ठेले पर अमरूद बेच रहा था, उसका गाना गाते हुए अमरूद को बेचने का तरीका ‘कच्चा बादाम’ जैसा ही था।

जैसे बाद में कच्चा बादाम गाना बना तो वैसे ही अब कच्चा अमरूद भी रिलीज हो गया है। इस गाने को नोनो राणा, केडी कुलदीप और मोहम्मद शकीर ने गाया है।

इस गाने में साक्षी धामा, दक्ष त्रिपाठी के साथ ही शाज खान भी नजर आ रहे हैं।  इस गाने के बोल हरीष ढोलकिया ने लिखे हैं और डायरेक्शन नवीन डेविड का है। ये गाना 14 मार्च को रिलीज हुआ था लेकिन अब धीरे धीरे वायरल होना शुरू हो रहा है। ट्रेंड के हिसाब से तो यही लग रहा है कि इस गाने पर भी कुछ ही टाइम में कच्चा बादाम जैसे हजारों- लाखों रील्स बन जाएंगे।

बात कच्चा बादाम के सिंगर भुबन बड्याकर की करें तो बीरभूम ज़िले में बादाम बेचने के दौरान वो ‘काचा बादाम’ गाया करते थे। सोशल मीडिया इसका क्लिप वायरल होने के बाद इस गाने ने भुबन को मशहूर कर दिया। वैसे बता दें कि इस गाने से सिर्फ भुबन ही नहीं बल्कि अंजलि अरोड़ा को भी खूब फायदा हुआ। इस गाने पर उनका वीडियो खूब वायरल हुआ। बता दें कि इन दिनों अंजलि अरोडा, कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आ रही हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."