Explore

Search

November 2, 2024 2:55 pm

यूपी में योगी की जीत पर एमपी के इस ठेलेवाले ने पढ़िए कैसे खुशी मनाई ?

4 Views

सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट

भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां एक बार फिर भाजपा सरकार की वापसी तय हो गई है, वहीं चुनावी जश्न उत्तर प्रदेश के बाहर भी चल रहा है। गोरखपुर से लखनऊ तक जहां भाजपा के कार्यकर्ता भगवा गुलाल उड़ाकर होली से पहले से ही होली मना रहे हैं, वहीं पड़ोसी राज्यों में भी भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है। समर्थकों में खुशी का माहौल कुछ ऐसा है कि मध्य प्रदेश में एक भाजपा समर्थक सब्जी वाले ने मुफ्त में सब्जियां बांटना शुरू कर दिया है। 

भोपाल के बरेला गांव में रहने वाले पंकज ने गुरुवार की सुबह से ही सब्जी फ्री में बांटनी शुरू कर दी। पंकज का कहना था कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ की वापसी के चलते उन्होंने यह फैसला किया है। पंकज ने कहा, ‘मेरे पास सब्जी के दो ठेले हैं। दोनों ठेलों से हम सब्जी बेचते थे। जैसे ही हमें पता लगा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार वापस आ रही है, हमने लोगों को अपनी खुशी से सब्जी फ्री में देने का फैसला किया।’

पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वापसी तय हो गई है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में लोग जश्न के माहौल में डूब गए हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़े गए इस चुनाव में भाजपा इस बार 270 के आसपास सीटें लाती दिख रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."