
78 पाठकों ने अब तक पढा
नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा। विधानसभा निर्वाचन-2022 अन्तर्गत आगामी 27 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए आपूर्ति विभाग द्वारा गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता एवं मतदान करने की अपील वाले स्टीकर लगाए जा रहे हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जनपद की समस्त गैस एजेन्यिसों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता एवं मतदान की अपील वाले स्टीकर लगवाए जा रहे हैं जिससे गैस उपभोक्ताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।