अशोभनीय ; युवती के बाल काटे, मुंह पर कालिख पोती और जूते की माला पहनाकर मुहल्ले में पीटते हुए घुमाया….

67 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से रोंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली के विवेक विहार में एक महिला के पहले बाल काटे गए। उसके बाद चेहरे पर कालिख पोती गई और जूते की माला पहनाकर गलियों में घुमाया गया। पीड़िता की छोटी बहन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको बचाया। वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैगरेप का मुकदमा दर्ज करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी की बात सामने आई है। इस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें, पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। पीड़िता की बहन ने बताया कि महिला के पड़ोस में रहने वाला एक युवक अक्सर उससे बात करना चाहता था। उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी। लड़के के परिवार वालों को लगता था कि महिला के चलते युवक ने खुदकुशी की है।

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तरीको से जांच कर रही है। महिला वहां किराए के घर पर रह रही थी। बुधवार को करीब 12 बजे लड़की को कड़कड़डूमा से अपहरण करके ले आये। आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसके सारे बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहना कर गली में घुमाया।

उधर दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top