मार्टिनगंज, आजमगढ़ के सिकरौर सहबरी गांव में आयोजित इफ्तार पार्टी में हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने मिलकर भाईचारे की मिसाल पेश की। लजीज व्यंजनों और सामूहिक इफ्तार के जरिए समाज में सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया।”
मार्टिनगंज (आजमगढ़): सिकरौर सहबरी गांव में सोमवार शाम ग्राम निवासी मो. अफजल शेख के यहां भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर गांव और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया, जिससे गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक साफ नजर आई।
इफ्तार में भाईचारे का संदेश
इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों ने रोज़ा खोलने के लिए तैयार किए गए लज़ीज़ व्यंजनों और विभिन्न फलों का आनंद लिया। इस अवसर पर मो. अफजल शेख ने कहा,
“रमज़ान रहमतों और बरकतों का महीना है। इस तरह के आयोजनों से समाज में भाईचारे और एकता का संदेश जाता है। हमें सभी भेदभाव को भुलाकर सामंजस्य और सौहार्द बनाए रखना चाहिए, जिससे हमारा देश हमेशा तरक्की करता रहे।”
समाज के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति
इस इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से फखरे आलम (भासपा नेता), मो. नावील, मो. फैसल, समाजसेवी आफताब, मो. अजमल (प्रधान, डेमरी), अबू काशिम (प्रधान, भोरमऊ), शकील अहमद, शाहिल आज़मी, शेराज, मो. कैश, अभिषेक मिश्र, उमेश राय, अतुल यादव, शिवम सिंह, बृजेश सिंह, पप्पू, लालबहादुर गौतम और अरविंद पांडेय आदि शामिल थे।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि भारत की विविधता में एकता ही उसकी असली ताकत है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ बैठकर रोज़ा खोलते हुए भाईचारे का संदेश दे रहे थे, जो समाज में सद्भाव और प्रेम को बढ़ावा देता है।
इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना और अधिक मजबूत होती है, जिससे देश की एकता और अखंडता बनी रहती है।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की