Explore

Search
Close this search box.

Search

4 March 2025 10:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीपत ग्राम पंचायत में उत्साहपूर्वक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

256 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सीपत ग्राम पंचायत में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र भाई धीवर, जनपद सदस्य मनोज खरे, आदरणीय दुबे सिंह कश्यप, पूर्व सरपंच संतोष भाई, संतोष साहू, संतोष यादव, सीताराम गुप्ता, जीवनलाल वंशकार, श्रीमती मेघा सुनील भोई सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने ली शपथ

ग्राम पंचायत सीपत की नवनिर्वाचित सरपंच मनीषा योगेश वंशकार और सभी पंचों को ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रेखा पांडे द्वारा शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के दौरान दीपक यादव, सुमित जायसवाल, सुनीता सिडार, अमित धीवर, सोनिया हरिश्चंद्र गुप्ता, अमन यादव, नरेश सूर्यवंशी, मनीष वर्मा, अमेरिका भाई, गौतम खरे, कुमुदिनी वर्मा, पोषण सत्यार्थी, अंजू वर्मा, श्याम साहू, आरती रजक, गोपी दिवस, सोमनाथ पांडे, मीरा गुप्ता, मोनिका गुप्ता और सुलोचना यादव भी उपस्थित रहे।

ग्राम विकास के लिए संकल्प

शपथ ग्रहण के बाद सरपंच मनीषा योगेश वंशकार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत के सभी सदस्य मिलकर कार्य करेंगे और ग्राम के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर और जनपद सदस्य मनोज खरे ने भी सभा को संबोधित किया और ग्राम विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

संगठन और मंच संचालन

समारोह के दौरान मंच संचालन का जिम्मा हिमांशु गुप्ता ने बखूबी निभाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने ग्राम पंचायत के विकास और समृद्धि के लिए एकजुटता और सहयोग की भावना व्यक्त की।

इस अवसर पर सभी लोगों ने एकमत होकर ग्राम की बेहतरी और उन्नति के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इस तरह, शपथ ग्रहण समारोह न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि ग्राम पंचायत के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

▶️छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़