राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट
चित्रकूट जिले के मऊ ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मऊ सौरभ यादव को सौंपा और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार
भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत चित्रवर, ब्लॉक मऊ, जनपद चित्रकूट में वित्तीय वर्ष 2021 से 2024-25 तक कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इन कार्यों में मानकों की अनदेखी की गई, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, ग्राम प्रधान, सचिव और कुछ सफेदपोश नेताओं की मिलीभगत से विकास कार्यों में हेराफेरी की गई। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हर बार जांच के नाम पर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जाता रहा है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया
इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी मऊ सौरभ यादव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि त्रिस्तरीय उच्च स्तरीय समिति गठित कर इस घोटाले की गहन जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, सरकारी धन की रिकवरी भी सुनिश्चित की जाए।
जांच का आश्वासन मिला
एसडीएम मऊ सौरभ यादव ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि यह ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजकर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग
इस मौके पर भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय गौतम, जिला अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ, महासचिव एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति, रविराज, राधेश्याम प्रजापति, कमल सूर्यवंशी, अर्जुन सविता, सुनील अंबेडकर, राहुल, राजकुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने संगठित विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है, लेकिन अब देखना होगा कि क्या दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह मामला भी सिर्फ आश्वासनों तक ही सीमित रह जाता है।
▶️अपने आस पास की खबरों से अपडेट रहें, समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की