संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट: भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास, बेड़ी पुलिया, कर्वी के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्वी को सौंपा। इस ज्ञापन का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने किया।
संजय गौतम ने बताया कि वर्ष 1997 में गरीब अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए इस छात्रावास की स्थापना की गई थी। यह छात्रावास विशेष रूप से अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आरक्षित था। लेकिन अब, वर्ष 2024 में, इसमें अन्य जातियों (अपर कास्ट) के छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। छात्रों का आरोप है कि इससे पढ़ाई का माहौल बिगड़ रहा है और अनुसूचित जाति के छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
छात्रों ने इस स्थिति को लेकर कई बार प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों को पत्राचार किया, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आज भीम आर्मी के सहयोग से ज्ञापन सौंपते हुए निम्न मांगें रखी गईं:
1. छात्रावास को फिर से केवल अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आरक्षित किया जाए।
2. अन्य जातियों के छात्रों का प्रवेश तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
3. छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, बाथरूम, और सफाई की व्यवस्था कराई जाए।
4. छात्रावास की मरम्मत और रखरखाव कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजा समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ, एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति, और छात्रावास के कई छात्र एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से कोमल सिंह सूर्यवंशी, अर्जुन कश्यप, विजय सोनकर, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, विनोद कुमार, शिवाकांत, सुदामा, विष्णु कुमार और रामकरण शामिल थे।
छात्रों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से यह अपील की कि छात्रावास की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि अनुसूचित जाति के छात्रों को उनके अधिकारों और शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध हो सके।
[yotuwp type=”videos” id=”-jL5PwGzDKI” ]