ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में रविवार रात एक अज्ञात महिला ने शौचालय के पास एक बच्चे को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़कर चली गई। बच्चे की किलकारी सुनकर वेटिंग रूम में मौजूद यात्रियों का ध्यान गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की महिला पुलिसकर्मियों ने तुरंत नवजात को उठाकर गर्म कपड़ों में लपेटा और उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले गईं। वहां डॉक्टरों ने बच्चे की नाल काटी और उसे आईसीयू में भर्ती किया। फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है।
महिला की तलाश जारी
इंस्पेक्टर जीआरपी विकास सक्सेना ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से महिला का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्राथमिक जांच में ऐसा अनुमान है कि महिला आसपास की ही रहने वाली हो सकती है। पुलिस टीम ने चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति को इस मामले की सूचना दे दी है।
नवजात को गोद लेने की मांग
मेडिकल कॉलेज में बच्चे की देखभाल करने वाली महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि बच्चे को देखने के लिए कई लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुछ महिलाओं ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा भी व्यक्त की है। फिलहाल नवजात की देखभाल महिला दारोगा और सिपाही कर रही हैं, जो उसे अपने हाथों में लेकर सुकून महसूस कर रही हैं।