Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:47 am

बारात की कार नहर में पलटी, बड़ा हादसा टला, आधा दर्जन लोग घायल

136 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर स्थित नहर के पास बुधवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात करीब 11 बजे एक अनियंत्रित कार नहर में पलट गई, जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि नहर में पानी कम था, जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी कार

महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर पटवारी गांव निवासी स्वर्गीय राजकिशोर राजभर के पुत्र अमरनाथ राजभर की शादी अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी मुन्नीलाल राजभर की पुत्री अजीता के साथ तय हुई थी। बारात अपने तय समय पर दादर गांव पहुंच गई थी, लेकिन बारात में शामिल एक कार सवार तीन लोग रास्ता भटक गए।

रास्ता भटकने से हुआ हादसा

रास्ता न जानने की वजह से यह तीनों लोग देर रात तक इधर-उधर भटकते रहे। करीब 11 बजे जब वे एदिलपुर स्थित नहर के पास पहुंचे, तो मोड़ की सही जानकारी न होने के कारण कार नहर में जा गिरी। कार का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और वह पलट गई, जिससे उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए।

कार का शीशा तोड़कर बचाई जान

नहर में गिरने के बाद कार पूरी तरह से पलट गई थी, जिससे उसमें फंसे लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि, सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों घायलों ने किसी तरह से कार का शीशा तोड़ा और अपनी जान बचाई।

गांव वालों ने निकाली कार

रात के अंधेरे में घटना की ज्यादा जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। लेकिन, सुबह होते ही जब ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिली, तो भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला।

गनीमत रही, बड़ा हादसा टला

इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन किसी की भी जान पर कोई गंभीर खतरा नहीं है। अगर नहर में पानी ज्यादा होता, तो यह दुर्घटना बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है, और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

शादी की खुशियों के बीच राहत की सांस

इस घटना के बाद वर और वधू पक्ष के परिजन चिंतित हो गए, लेकिन सभी की सुरक्षा की खबर से राहत मिली। शादी का माहौल कुछ देर के लिए गंभीर हो गया था, लेकिन जब यह तय हुआ कि सभी सुरक्षित हैं, तो परिवार ने चैन की सांस ली।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस हादसे को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी जानकारी ली है और जांच कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी—क्या यह सिर्फ मोड़ की जानकारी न होने के कारण हुआ, या फिर वाहन की गति तेज थी। फिलहाल, राहत की बात यह है कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और सभी सुरक्षित हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment