Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 10:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिससे किया प्यार उसने दी ऐसी घुटती मौत…प्रेमिका की हरकत सुन सब सकपका गए

47 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक तालाब में युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या की इस निर्मम घटना की सच्चाई जानकर पुलिस भी स्तब्ध रह गई है।

घटना की शुरुआत शनिवार को हुई, जब कुकुरिहा के तीतगाँव करुवापारा स्थित एक परिषदीय विद्यालय के बगल में तालाब में बोरे में बंधा हुआ एक शव पाया गया। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अगले दिन, रविवार को मृतक की पहचान सहनाज बानो ने अपने पिता कलामुददीन (45), पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम पंचायत कुकुरिहा थाना इटियाथोक के रूप में की। 

पुलिस ने इस हत्या के मामले की गहन जांच की, जिसके बाद खुलासा हुआ कि युवक की प्रेमिका ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने बताया कि उसका कलामुददीन के साथ पिछले एक साल से संबंध चल रहा था। कलामुददीन उसे पैसे और घरेलू सामान भी देता था, लेकिन हाल ही में उसे शक हो गया था कि उसकी प्रेमिका किसी और से मोबाइल पर बात कर रही है। इस बात को लेकर कलामुददीन और उसकी प्रेमिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। 

घटना वाली रात, 15 अगस्त को, करीब 9 बजे कलामुददीन अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। वहां दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ। प्रेमिका ने उसे घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और झगड़ा करता रहा। जब उसके बच्चे सो गए, तो प्रेमिका ने उसे अंदर बुला लिया। मजाक-मजाक में उसने गमछे से कलामुददीन के दोनों हाथ बांध दिए। इसके बाद, उसने अपने दुपट्टे से कलामुददीन का गला कसकर उसकी हत्या कर दी। 

हत्या के बाद, महिला ने शव को उसकी लूंगी में बांध दिया और खाद के बोरे में रखकर सिल दिया। इसके बाद उसने अपने बच्चों को जगाया और उनकी मदद से शव को गठरी की तरह सर पर रखाकर तालाब में फेंक दिया। जब बच्चों ने पूछा कि यह क्या है, तो महिला ने उन्हें डांटकर चुप कर दिया।

इस मामले में, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि शनिवार को इटियाथोक थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि तालाब में एक बोरे में शव पड़ा है। 

सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, आरोपी महिला शरीफुननिशा पत्नी बुद्धू को कुकरिहा कब्रिस्तान मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और मृतक का नोकिया कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। फिलहाल, आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़