नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के तामापार गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें दो सगी बहनों ने रक्षाबंधन के दिन नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना परिवार और समाज के लिए गहरे सदमे का कारण बन गई है।
किशोरियों के पिता सुरेश ने बताया कि उनकी बेटियों को उनका जीजा अशोक कुमार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण दोनों बहनें अत्यधिक मानसिक तनाव में थीं। इस तनाव और भय के चलते ही उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।
घर से निकलते समय, दोनों बेटियों ने अपने पिता से कहा, “पापा हम जा रहे हैं, अब कभी नहीं लौटेंगी।” यह सुनकर उनके पिता घबरा गए और दोनों के पीछे दौड़े, लेकिन जब तक वे उनके पास पहुंचते, तब तक दोनों बहनें गांव के पास स्थित बिसुही नदी में कूद चुकी थीं।
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बहनों के शवों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।
सुरेश के अनुसार, उनकी बड़ी बेटी अनीता की शादी पचपुती जगतापुर कोल्हारगांव के निवासी अशोक कुमार से हुई थी। जीजा होने के नाते, अशोक का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसने अपनी दोनों सालियों के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह दोनों बहनों को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थीं।
घटना वाले दिन, सोमवार की सुबह करीब पांच बजे, दोनों बहनें घर से निकल गईं। जाते समय उन्होंने अपने पिता से कहा कि वे अब कभी वापस नहीं लौटेंगी, क्योंकि उनका जीजा उन्हें बदनाम करने और गाली देने की धमकी दे रहा है। सुरेश अपनी बेटियों के पीछे दौड़े, लेकिन वे उन्हें नहीं बचा पाए और दोनों ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
सुरेश ने इस त्रासदी के लिए अपने दामाद अशोक कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस द्वारा अशोक कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि दोनों बहनों, सुनीता (19) और पुनीता (17), के शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई जारी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."