नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा। जिले में मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना का आरोपी साधु वेशधारी व्यक्ति ही बच्ची का सौतेला पिता निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी महिला साथी की बेवफाई और बच्ची की परवरिश में परेशानी के कारण इस वारदात को अंजाम दिया।
शुक्रवार रात को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या के समीप कटरा रेलवे स्टेशन परिसर के बाग में एक तीन वर्षीय बच्ची की यूकेलिप्टस के पेड़ों पर सिर पटक-पटककर निर्मम हत्या कर दी गई थी। शनिवार सुबह बाग में बच्ची का शव मिला।
पुलिस को मौके पर मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेंवड़ा थाना क्षेत्र के जोरीताल गांव के पते का एक राशनकार्ड मिला, जिसके आधार पर जांच शुरू हुई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह से ही बाग में साधु वेशधारी युवक एक बच्ची के साथ घूम रहा था और शराब के नशे में धुत था। घटना के बाद से वह फरार हो गया था। क्षेत्र के एक युवक ने साधु वेशधारी युवक का बच्ची के साथ वीडियो भी बना लिया था। हत्या के खुलासे के लिए एसपी ने चार टीमें गठित कीं।
नवाबगंज इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने सेंवड़ा थानाध्यक्ष गौरव शर्मा से संपर्क कर साधु वेशधारी युवक की जानकारी हासिल की और वायरल वीडियो भेजा। सेंवड़ा थानाध्यक्ष ने युवक के गांव जाकर उसके परिजनों से जानकारी ली।
परिजनों और गांववालों ने युवक की पहचान विश्वनाथ वंशकार के रूप में की। परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ कभी-कभी ही घर आता था और अपनी से अधिक उम्र की महिलाओं को अपनी पत्नी बताता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के अयोध्या और बस्ती जिलों में छिपे होने की आशंका के चलते वहां टीमें भेजी गईं। रविवार को आरोपी की लोकेशन अयोध्या सीमा पर महेशपुर रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास मिली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में विश्वनाथ ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले में कूड़ा बीनने वाली मनीषा से उसकी मुलाकात हुई थी।
मनीषा की एक बेटी सृष्टि थी। मनीषा का पति उसे छोड़ चुका था। विश्वनाथ और मनीषा पति-पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ समय पहले मनीषा अपनी बेटी सृष्टि को विश्वनाथ के पास छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ भाग गई। सृष्टि तब से विश्वनाथ के साथ ही रह रही थी।
विश्वनाथ सृष्टि को लेकर भिक्षाटन करते हुए अयोध्या आ गया और वहां से कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचा। मनीषा की बेवफाई और सृष्टि की परवरिश में परेशानी के कारण उसने सृष्टि की हत्या कर दी और भाग गया।
इस प्रकार, पुलिस ने इस निर्मम हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."