Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

जमीनी विवाद को लेकर भाटपार तहसीलदार को लोगों ने दिया ज्ञापन

72 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली जमन टोला में गाटा संख्या १२२० कमी में कोई सरकारी नाला नहीं है।

स्थानीय लोगों ने कहा, हम लोगों के कास्तकारी में ही नाला निर्माण किया गया है जो कि मैंने (साबीर अंसारी) अपने जमीन से निकाला हुआ है। जो जमीन ईदगाह और जनाजे के लिए आपसी सहमति से छोड़ा गया है उस पर नियाज़ पुत्र हबीब, अमानत पुत्र नियाज़, अब्दुल्लाह पुत्र हबीब, कब्जा करने के लिए ईंट और रेत गिराए। रोकने पर साबीर अंसारी और उनके परिवार के साथ मार पीट किये जिसके लिए श्रीरामपुर थाने में तहरीर दिया गया है।

अभी ये लोग गांव के कुछ भू-माफिया के साथ मिलकर ईदगाह और जनाजे की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिसमें साहेब हुसैन, नसीर सामिल है ये लोग पहले भी मिलकर अपने बड़े भाई (नबी मुहम्मद) का जमीन कब्जा करके मकान बनाया है।

इनके इस तरह के अवैध कार्य को रोकने के लिए गांव के साबीर अंसारी, आबीद अंसारी, हाकिम अंसारी, समसाद आलम, रियाजउद्दीन व अन्य लोगों ने श्रीमान तहसीलदार भाटपार रानी को अपना तहरीर सौंपा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़