Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रामपुर गढ़ौवा ने लगातार तीसरी बार जीती ब्लॉक चैम्पियंस ट्रॉफी

206 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव जिले के औरास विकासखंड में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शानदार तरीके से मैनीभावाखेड़ा स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में रामपुर गढ़ौवा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार ब्लॉक चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

उद्घाटन समारोह और खेलों का शुभारंभ

बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) संगीता सिंह और बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) संजय शुक्ल ने खेलों का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में विभिन्न शिक्षक संगठनों और शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिला व्यायाम शिक्षक पुरूषोतम सिंह और निशा सिंह ने खेलों के नियमों की जानकारी दी।

खेलों में बच्चों की अद्भुत प्रतिभा

प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, दौड़, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में रामपुर गढ़ौवा की खुशी ने 400 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते, जबकि अदौरा के विपिन ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पर कब्जा किया। लंबी कूद में मवई के राज और रामपुर की पायल को स्वर्ण पदक मिला।

गोलाफेंक और डिस्कस थ्रो में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मिर्जापुर के अरुण ने गोलाफेंक में और अदौरा के मनीष ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।

टीम खेलों में शानदार प्रदर्शन

बालक वर्ग में खो-खो का खिताब रामपुर गढ़ौवा ने जीता, जबकि कबड्डी में मवई विजेता रही। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में शाहपुर तोंदा की टीम ने जीत दर्ज की।

प्राइमरी वर्ग में हसनपुर का दबदबा

प्राइमरी वर्ग में हसनपुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक मेडल जीते। 50 मीटर दौड़ में आशुतोष और अर्षिता ने, जबकि 100 और 200 मीटर दौड़ में आशुतोष और खुशी ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

प्रतियोगिता के दौरान दृगपालखेड़ा, पुरथ्यावा और हसनपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

अतिथियों का सम्मान और समापन समारोह

खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने आयोजन समिति और निर्णायकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। बीएसए संगीता सिंह ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।

समापन पर बीईओ और अन्य अधिकारियों ने आयोजन में सहयोग देने वाले शिक्षकों और प्रशिक्षकों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।

आयोजन समिति और निर्णायक मंडल

इस आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने निर्णायक, लेखा, भोजन और अनुशासन समितियों का गठन किया। खेल शिक्षक रईसुल इस्लाम गौहर और एआरपी इम्तियाज, प्रदीप शर्मा, अनूप, रेहान आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

खंड शिक्षा अधिकारी ने खेलों की सफलता पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी और इस आयोजन को जिले के लिए प्रेरणादायक बताया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़