Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 8:21 am

टैंपो और ट्रक की जोरदार टक्कर से दोनों वाहन बन गया आग का गोला, दो जिंदा जलकर मरे

75 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर, उत्तर प्रदेश के बिधनू क्षेत्र में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब आम से लदा एक टेंपो और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। 

इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में टेंपो चालक पूरन सिंह लोधी (50) और व्यापारी इस्माइल (47) शामिल हैं। दोनों ही मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के निवासी थे।

यह हादसा उस समय हुआ जब टेंपो सचेंडी की ओर जा रहा था और शम्बुआ पुल के पास पहुंचा। इसी दौरान, घाटमपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रवीन्द्र कुमार और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और झुलसे हुए शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त रवीन्द्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक और दुख की लहर पैदा कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."