Explore

Search

November 1, 2024 5:35 am

JOB की तालाश में हरियाणा गई Punjab की 3 लड़कियों से रूंह कंपा देने वाला हादसा

विकास कुमार की रिपोर्ट

जालंधर। थाना जुलकां के गांव तासलपुर की 3 लड़कियों की मंदिर की गेट की स्लैब गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव तसलपुर की 3 लड़कियां, जिसमें परविंदर कौर (21) सिमरनजीत कौर (18) और मनीषा (18) नौकरी की तलाश में फार्म भरने गांव से सटे हरियाणा के एक कस्बे नन्योला में आई थीं।

कल दोपहर करीब 12.30 बजे चिलचिलाती धूप के कारण ये तीनों बच्चियां नन्योला माता के मंदिर के गेट की छांव में बैठ गईं, लेकिन कुछ देर बाद गेट की स्लैब इन बच्चियों के ऊपर गिर गई। इस स्लैब के नीचे ये तीनों लड़कियां दब गईं, जिनमें से 2 लड़कियों की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। एक लड़की को पहले अंबाला के एक अस्पताल में ले जाया गया. यहां से उसे सेक्टर 21 अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इस बच्ची की भी मौत हो गई।

गांव के सरपंच के मुताबिक, स्लैब ठीक से नहीं बना था और उसे कोई स्पोर्ट नहीं दी गई, जोकि इसके गिरने का कारण बनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनका कहना था कि इस गेट की स्लैब जिस ठेकेदार ने बनाई और जिस ने बनवाई उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Desk
Author: Desk

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।