नौशाद अली और वसीम हाशमी की रिपोर्ट
बलरामपुर। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को बलरामपुर पहुंचे।
उन्होंने श्रावस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से तथा सपा नेता अखिलेश यादव को कन्नौज से पराजय का सामना करना पड़ेगा।
बलरामपुर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह कन्नौज से चुनाव हारी थी। उसी तरह इस बार कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव हारने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 4 जून को बीजेपी 400 पार करने जा रही है। इस बार कांग्रेस सपा और बसपा का सफाया हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने मौजूद जनता से कहा कि इस बार प्रत्येक बूथ पर बीजेपी को पहले से अधिक मत मिले तो विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो जाएगी।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे भ्रष्टाचारी दलदल में फंसे हुए हैं। वह संविधान को खतरा बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन जनता ने उनके कार्यकाल को देखा है। इसलिए उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."