शिव कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना। लोकसभा चुनावों के चलते राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल को लुधियाना से एक बड़ा झटका लगा है। मिली खबर के अनुसार अकाली नेता विपन काका सूद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा राहुल सिद्धू भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
काका को करीब ढाई साल पहले अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आए अकाली दल ने लुधियाना से रंजीत सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार ऐलान कर दिया है।
लोक इन्साफ पार्टी से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके विपन सूद काका लोक इन्साफ पार्टी छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए थे। इसके बाद शहर में कई बैठकें हुईं और विपन सूद काका पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के काफी करीबी हो गए।
लोक इन्साफ पार्टी से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके विपन सूद काका लोक इन्साफ पार्टी छोड़कर अकाली दल में शामिल हो गए हैं। इसके बाद शहर में कई बैठकें हुईं और विपन सूद काका पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के काफी करीबी हो गए।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।