ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
गुरुग्राम के चौमा गांव में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर को सिर्फ इसलिए हथोड़े से और बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकी उसने उसके लिए अंडा करी बनाने से मना कर दिया था।
आरोपी का नाम लल्लन यादव है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार आरोपी ने मर्डर करने का जुर्म कबूला है।
पुलिस को आरोपी ने बताया की जब उसकी पार्टनर ने अंडा करी बनाने से इंकार कर दिया तो उसने अपना आपा खो दिया और हथोड़े से और बेल्ट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी को पालम विहार पुलिस स्टेशन की एक टीम ने दिल्ली के सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार किया है।
कचरा बीनने वाली 32 साल की मृतक अंजलि शव चौमा गांव के एक निर्माणाधीन इमारत में मिला। शव देखने के बाद बिल्डिंग के केयर टेकर ने पुलिस को सूचित किया।
कचरा बीनने वाली 32 वर्षीय अंजलि बुधवार को चौमा गांव में एक निर्माणाधीन इमारत में मृत पाई गई थी। शव देखे जाने के बाद बिल्डिंग के केयरटेकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार आरोपी यादव मृतक को लेकर कार्यस्थल लेकर आया था, इन लोगों के सही पते, नाम और आईडी भी मकान मालिक ने नहीं लिए। यादव ने मृतक को पत्नी बताया था। आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी के 6 साल पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी और उसके बाद ही वो दिल्ली आ गया था। सात महीने पहले उसकी मुलाक़ात कचरा बीननेवाली अंजलि से हुई और दोनों साथ रहने लगे। अंजलि की हत्या करने के बाद आरोपी यादव फरार हो गया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."