दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या ने तूल पकड़ लिया है। नए साल के मौके पर जब पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था, तब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
ये बात 2 जनवरी की है जब दिव्या, होटल के मालिक अभिजीत सिंह के साथ सिटी प्वाइंट आई थी। वहां पर अभिजीत ने ही गोली मारकर दिव्या की हत्या कर दी, फिर होटल के दो कर्मचारी हेमराज और ओमप्रकाश की मदद से शव को अपनी गाड़ी में रखवाया, फिर दूसरे दो अन्य साथियों की मदद से लाश को ठिकाने लगवा दिया।
इस मामले में पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभिजीत ने तो पुलिस पूछताछ में कई बातें कुबूल की है, कई बड़े खुलासे भी किए हैं। अभिजीत के मुताबिक दिव्या लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसके पास अभिजीत की कुछ अश्लील तस्वीरें थीं जिसके सहारे पैसे मांगे जा रहे थे।
अगर अभिजीत पर ही भरोसा किया जाए तो कुछ दिन पहले तक दिव्या ने पैसों की डिमांड और ज्यादा बढ़ा दी थी। इसी वजह से अभिजीत ने मामले को सेटल करने के लिए दिव्या को दो जनवरी को सिटी प्वाइंट होटल बुलाया था।
यहां ये समझना जरूरी है कि इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज है जिससे सटीक टाइम पता चलता है। बताया जा रहा है कि दो जनवरी को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर तीन लोग होटल में एंट्री करते हैं। इसमें दिव्या, अभिजीत और एक तीसरा शख्स रहता है।
बाद में दिव्या और अभिजीत के बीच कहासुनी होती है, वो मांग करता है कि उसकी सारी तस्वीरें डिलीट की जाएं। दिव्या अपने फोन का पार्सवर्ड ही बताने को तैयार नहीं होती जिस वजह से अभिजीत नाराज हो जाता है और उसे गोली मार देता है।
सीसीटीवी बना सबसे बड़ा सबूत
इसके बाद एक्शन में होटल के दो कर्मचारी हेमराज और ओमप्रकाश आते हैं। इन दोनों की भी एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है जिसमें दोनों लाश गाड़ी में भर रहे हैं। ये बात भी दो जनवरी की है और समय रात के 10.44 का है, यानी कि होटल में दिव्या की एंट्री के 18 घंटे बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। बड़ी बात ये है कि पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को कुछ ही घंटों के अंदर में धर दबोचा।
गैंगस्टर कनेक्शन क्या है?
अब यहां ये समझना जरूरी है कि दिव्या पाहुजा सिर्फ एक मॉडल नहीं थी, वो एक समय गैंगस्टर संदीप गोडाली की गर्लफ्रेंड थी। मुंबई पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में संदीप मारा गया था। उस मामले में मुख्य गवाह दिव्या ही थी, उस पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे थे जिस वजह से उसने सात साल जेल में बिताए। लेकिन फिर पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी। अब दिव्या की मौत के बाद पूरा परिवार सन्न है, बहन का दावा है कि गैंगस्टर की बहन और साथी ने ही दिव्या की हत्या करवाई है।
वैसे 2016 की उस वारदात को समझना भी जरूरी है जहां पर पुलिस एनकाउंडर में संदीप मारा गया था। असल में उस समय दिव्या उसकी गर्लफ्रेंड थी। जांच में पता चला था कि दिव्या गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के संपर्क में थी और उसी के कहने पर उसने संदीप से लगातार अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने को बोला था। उसी वजह से मुंबई में ही गुरुग्राम पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया था। बाद में संदीप की बहन की शिकायत पर मुठभेड़ करने वाले पुलिसगर्मी भी गिरफ्तार हुए और बिंदर के साथ-साथ दिव्या को भी जेल जाना पड़ा।
अब मामले की अगर क्रोनोलॉजी को समझा जाए तो ये सारी बातें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। असल में अभिजीत भी बिंदर गुर्जर को जानता था और उसी की वजह से दिव्या से भी उसकी मुलाकात हुई थी। यानी कि ये सिर्फ एक साधारण हत्या नहीं है, इसमें कई किरदार हैं, कई पुरानी दुश्मनियां भी दिख रही हैं और गैंगस्टर कनेक्शन तो काफी मजबूत है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."