इतना गांजा पकडाया कि तोलते तोलते पुलिस के पसीने छूट गए

98 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

एटा।  एटा जिले में तस्करों के पास से इतना गांजा पकड़ाया कि पुलिस तोलते-तोलते थक गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बड़े पैमान पर गांजे की तस्करी की जा रही है। शातिर आरोपी कपड़े की गांठों में लपेटकर ट्रक भरकर गांजा ले जा रहे थे। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

एटा जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां टीम ने 1050 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 5 करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को मुखबिर के जरिए गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर तस्करों के धरदबोचा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

ऐसे कर रहे थे गांजे की तस्करी

मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर उड़ीसा ट्रक में भरकर गांजे की खेप उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे हैं। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। एटा एएसपी धंनजय सिंह कुशवाह ने बताया कि कपड़े की गाठों के बीच में गांजा छिपाकर उसे ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। 

दिल्ली और यूपी में करते थे सप्लाई

एटा एएसपी धंनजय सिंह कुशवाह और एएनटीएफ टीम आगरा जोनल हेड इरफान नासिर खान के नेतृत्व में टीम ने 1000 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर सिंडिकेट बनाकर आंध्रप्रदेश से वेस्ट यूपी और दिल्ली, अलीगढ़, आगरा, मथुरा में गांजा सप्लाई करने जा रहे थे।

पुलिस ने मध्यप्रदेश के छतरपुर के रहने वाले आरोपी मोहित कुमार और अलीगढ़ के रहने वाले हरेंद्र को गिरफ्तार किया है। उनसे जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top