Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

इस खबर को पढकर आपको हकीकत समझ में आ जाएगा कि आफत का पहाड़ टूटना किसको कहते हैं? 

17 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के एटा में दो परिवारों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा। जहां एक दूल्हे की छह दिन बाद शादी थी तो वहीं उसके दोस्त के भाई की आज बारात आनी है। एक पल में दोनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। एटा जिले में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे-91 के सुन्ना नहर पुल पर स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हो गए। 

मरने वाले में दूल्हा, उसकी एक साल और छह साल की दो भतीजी और एक दोस्त शामिल हैं। दूल्हे की 6 दिन बाद 24 अप्रैल को शादी थी। शादी करने के लिए ही परिवार के साथ दिल्ली से मैनपुरी जा रहा था। घायलों को पुलिस ने सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की शिनाख्त मूल रूप से मैनपुरी सथिनी दलितपुर निवासी दूल्हा कुलदीप (21), उसकी भतीजी नित्या (1), आराध्या (6) और उसका दोस्त व्यूति कलां निवासी गुलशन (23) के रूप में हुई है। दोनों बच्चियों के पिता रवि, उनकी मां रंजना, भाई आदित्य और ड्राइवर विष्णु और सतेंद्र घायलों में शामिल हैं।

दोनों का परिवार दिल्ली में रहता है

पुलिस ने बताया कि कुलदीप और रवि दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे। दोनों का परिवार दिल्ली में साथ रहता था। कुलदीप की शादी 5 महीने पहले ही कुमकुम संग तय हुई थी। 24 अप्रैल को अभी शादी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को कुलदीप ने परिवार के साथ चढ़ावे के लिए साड़ियां, ज्वेलरी, वर-वधू पक्ष के लिए कपड़े खरीदे। गुरुवार की सुबह मैनपुरी के चले। उनके साथ दोस्त गुलशन भी कार में सवार हो गया। गुलशन भी मैनपुरी का रहने वाला है।

आज शाम में दोस्त के भाई की शादी

गुलशन के चचेरे भाई निखिल की गुरुवार शाम को शादी थी। कुलदीप-गुलशन के गांव में 25 किलोमीटर की दूरी है। है। कुलदीप की बुआ के बेटे राम निवास ने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल से ही कुलदीप की शादी की रस्में शुरू होनी थी। सब तैयारियां चल रही थीं। कुलदीप दिल्ली से शादी का सामान खरीदकर ला रहे थे, तभी हादसा हो गया।

दूर तक सुनाई दी आवाज

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार के डिवाइडर से टकराने की आवाज दूर तक सुनी गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी लोग कार में फंसे थे। सभी को लोगों ने बाहर निकाला। छोटे बच्चे सीट के नीचे फंस गए थे। बच्चों को मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने से हादसा होने का अनुमान है। मरने वालों मे दो बच्चियों समेत 4 की मौत हुई है। 5 लोग घायल हैं। तीन की हालत गंभीर है। मारे गए कुलदीप की शादी 24 को होनी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़