Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर थी अडी, पति ने पीट पीट कर मार डाला और प्रेमी के साथ भी कर दिया खेला… 

50 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से है जहां पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के धंगरहवा टोले पर ससुराल आए पति ने अपनी पत्नी को जहाँ डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया है वही उसके प्रेमी को मारपीट कर घायल कर दिया है। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक पनियरा थाना क्षेत्र के भिखारी अपनी पुत्री संगीता का विवाह मेरठ में अरविंद के साथ किया था। जहां से 3 महीने पहले अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर संगीता अपने एक प्रेमी के साथ चली गई थी। प्रेमी के साथ संगीता अपने मायके चली तो अपने पति को भी मायके फोन करके मायके में बुला लिया। जहां संगीता का पति तीन मासूम बच्चों को लेकर पहुंचा।

पति के समझाने के बाद भी नहीं मानी पत्नी

पति ने पत्नी संगीता को समझाया कि जो हुआ सो हुआ अब अपने बच्चों को लेकर मेरे साथ रहो। प्रेमी को समझाया कि तुम यहां से अब चले जाओ इसके बावजूद दोनों एक साथ रहने की जिद पर पड़े थे। 

अरविंद अपनी पत्नी संगीता को समझाने के लिए एक कमरे में लेकर सोने के लिए चला गया। जहां बताया जा रहा है कि अरविंद पहले समझते समय अपने अपने गले में फांसी लगा लिया। इसके बाद संगीता उसके बात को मान गई और ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई। फांसी से उतरने के बाद संगीता फिर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर उड़ गई।

पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को पति ने किया फोन

नाराज पति अरविंद ने डंडे से पीट कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके प्रेमी को भी मौत के घाट उतारने का प्रयास किया तो ससुराल के लोगों ने उसे बचा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अरविंद स्वयं पनियरा पुलिस को फोन कर सूचना देने लगा लेकिन बात नहीं हो सकी गांव के ही कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पनियरा पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंची सीओ सादर आभा सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़