Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गमछा बनियान पहन कर फरियाद सुन रहे दरोगा को देखकर हैरान रह गई महिलाएं 

51 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दरोगा महोदय थाने में बनियान और गमछा पहनकर महिलाओं की समस्‍या सुनते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला जैसे ही अफसरों तक पहुंचा, दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस वीडियो में तीन महिलाओं को थाने में बैठा देखा जा सकता है। वे अपनी फरियाद लेकर आई थीं।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोखराज थाना की सिंघिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामनारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तौलिया और बनियान पहनकर फरियादियों की सुनवाई का वीडियो संज्ञान में आने के बाद यह एक्‍शन लिया गया है। मामले की जांच सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी गई है।

महिलाएं भी रह गईं हैरान

बताया जा रहा है कि बालकमऊ गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी फरियाद लेकर कुछ महिलाएं सिंघिया चौकी पहुंची थी। महिलाओं की फरियाद सुनने के लिए चौकी प्रभारी राम नारायण सिंह बनियान और गमछा लपेट कर आ गए। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चौकी प्रभारी को गमछा और बनियान में देखकर महिलाएं भी हैरान रह गईं। चौकी प्रभारी अपनी कुर्सी पर बैठकर महिलाओं की बातें सुन रहे रहे हैं। इस दौरान वहां एक अन्य शख्स भी मौजूद दिखाई दे रहा है। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह वायरल हो रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़