Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

….तेल लेने गया अनुशासन….भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं की सरेआम ऐसी हरकतें देख कोई भी यही कहेगा….

47 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

जालौन: देश की सबसे बड़ी पार्टी अपने अनुशासन के लिए विख्यात हैं और वर्तमान में बीजेपी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कर रही है। मगर, जालौन में पार्टी कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस अनुशासनहीनता पर तंज कस रहे हैं। वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी जमकर निशाना साधा है। यहां बीजेपी की महिला नेता आपस में भिड़ गईं।

दरअसल, जालौन के कालपी नगर में बीजेपी पार्टी के द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ सरेआम बीच चौराहे पर मारपीट करने लगीं। इस दौरान पुरुष भी महिलाओं से मारपीट करते हुए नजर आए। इस मारपीट और हंगामे का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ यूपी सरकार की मंत्री अर्चना पांडेय ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी। वहीं जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस मारपीट की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

मंत्रियों के सामने हुई मारपीट

कालपी नगर के राम वाटिका में नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा और यूपी सरकार की मंत्री अर्चना पांडे, जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित मौजूद थी। इस कार्यक्रम में महिला आरक्षण को लेकर संबोधन का सिलसिला जारी था। तभी भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं गेस्ट हाउस के बाहर एक दूसरे से हाथापाई पर उतारू हो गई। इस दौरान वहां काफी देर तक मारपीट चलती रही। पुरुष भी इस रेस में पीछे नहीं रहे। काफी देर के बाद कार्यकर्ताओं ने महिलाओं का बीच बचाव किया तब जाकर कही मामला शांत हुआ।

कांग्रेस, सपा ने कहा- बाल नोचों प्रतियोगिता

जब पार्टी के कार्यकर्ता आपस में जमकर मारपीट कर रहे थे तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी पार्टी को विपक्ष ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम के दौरान महिलाएं अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। सोचिए जिस पार्टी की महिलाएं ऐसी हो वहां पुरुष कैसे होंगे। वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हमेशा अनुशासनहीनता का परिचय देते रहते हैं।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़