Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लड़के को सिपाही बताकर कर लिया था शादी अब 19 साल बाद जब हुआ केस दर्ज तो खुला ये राज

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले शादी के 19 साल बाद एक एफआईआर लिखी गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि दो पुलिस वालों ने युवक को यूपी पुलिस में सिपाही बताकर दूल्हा बनाया और गांव की युवती से सात फेरे लेकर शादी करा दी। महिला की शिकायत पर अब 19 साल बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बदायूं पुलिस ने दो पुलिस वालों और उस वक्त कथित सिपाही बनकर दुल्हा बने व्यक्ति और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर लिखने के बाद पुलिस सोमवार को उन दो पुलिस वालों के बारे में जानकारी जुटाते रहे, जिन्होंने झूठ बोला था। पता किया जा रहा है कि आजकल दोनों यूपी के किस जिले या थाने में तैनात हैं। या कहीं रिटायर तो नहीं हो गए।

बदायूं जिले का यह मामला 19 साल पुराना है। जिले के खुनक गांव निवासी शन्नो ने पुलिस महानिदेशक को बताया था कि सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र के गांव नरनी निवासी सुरेश दीक्षित का रिश्ता आया था। रिश्ता लेकर उसका भाई उस वक्त बिनावर थाने में तैनात रहा सिपाही अवधेश और केशव उर्फ कौशल उसके घर आए। उन्होंने अपने भाई को सिपाही बताया। रिश्ता तय कर दिया। लेकिन शादी होने के तीन साल बाद खुलासा हुआ कि सुरेश पुलिस में नहीं है।

इस बीच उसे सुरेश से एक बेटी हुई। कुछ दिन बाद बेटी की मौत हो गई। सुरेश ने उसे घर से निकाल दिया था। बकौल शन्नो वह हर्जा-खर्चा हासिल करने के लिए अदालत गई। इसके बदले सुरेश ने घर से जेवर-नकदी चुराकर भागने का वाद अदालत में मेरे ऊपर दायर कर दिया। मामला अदालत में दस साल चला। 4 दिसंबर 2022 को शन्नो ने सुरेश पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एफआईआर लिखाई। उसके भाई सिपाही अवधेश और केशव को भी आरोपी बनाया।

पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की लेकिन दोनों सिपाहियों के नाम निकाल दिए। तब शन्नो लखनऊ में डीजीपी दफ्तर पहुंची। डीजीपी के निर्देश पर अब बदायूं के बिनावर थाने में सुरेश, उसके चचेरे भाई खुरमल्ली, सगे भाई अवधेश और चचेरे भाई केशव के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

शन्नो की मानें तो सुरेश ने एक आरोपी केशव की साली से दूसरी शादी कर ली है। बदायूं के सीओ आलोक मिश्रा का कहना है कि शन्नो की महिला की तहरीर पर एफआईआर लिखी है। मामला पुराना है। पता किया जा रहा है नामजद सिपाही किस जिले और थाने में तैनात हैं। जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सोमवार को इस बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़