Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

शांतिपूर्ण विस चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

22 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

उनियारा. जिला कलेक्टर टोंक ओम प्रकाश बैरवा ने कहा की जिला प्रशासन जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव निष्पक्ष और निर्विघ्न करवाने के लिए कटिबद्ध है.

जिलाधीश ने कृषि उपज मंडी उनियारा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कहा की राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हे. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से करवाए जायेंगे. इस बार संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग के द्वारा अभय कमांड सेंटर से भी नजर रखी जायेगी. मतदान के प्रतिशत को बड़ाने के लिए भी स्वीप अभियान के तहत नारालेखन , रैली,दीपदान ,रंगोली ,पोस्टर प्रतियोगिता , सोशियल मीडिया कैंपेन,नुकड़ नाटकों के माध्यम से भी विशेष प्रयास किए गए है,जिससे की मतदान प्रतिशत में भी निश्चित वृद्धि होगी .

जिले में चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान राजऋषि वर्मा ने कहा की जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चला कर उन्हे पाबंद किया जा रहा है. किसी भी ,प्रकार की अवैधानिक और अनैतिक गतिविधि बर्दास्त नही की जायेगी इसके लिए 3500 सुरक्षाकर्मियों के जाप्ते की व्यवस्था की गई है जिसमे 1200 जिले से RAC,CRPF, और अन्य सुरक्षा बलो के जवान होंगे.आमजन की भी जिमेदारी है की वो प्रशासन का सहयोग करे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या आदर्श चुनाव संहिता का उलघन होने पर सिविजिल(CIVIJIL) ऐप के माध्यम से उसे रिकॉर्ड कर सबमिट करे उस पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी.

इस दौरान देवली उनियारा रिटर्निग अधिकारी त्रिलोकचंद मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, तहसीलदार कैलाशचंद मीना उनियारा डीवाईएसपी रोहित कुमार सहित उनियारा , अलीगढ़, बनेठा के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़