Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राहुल और प्रियंका गांधी को शिवराज ने खूब लपेटा,  झूठा कहा, ठग बताया और पढिए क्या क्या कहा 

40 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जिस गांधी परिवार ने पूरे देश और देश की जनता को ठगा, उस गांधी परिवार को कमलनाल ठग रहे हैं।

2018 वचन में प्रियंका गांधी से चिल्लाते हुए गारंटी दिलवा रहे हैं। 

सीएम शिवराज शुक्रवार को अविश्वास से चर्चा कर रहे थे। सीएम शिवराज ने कहा कि मंडला में प्रियंका गांधी ने बिना पढ़े ही पढ़ो-पढ़ाओ की घोषणा कर दी, कांग्रेस पूरी तरह से कंफ्यूज है। कल तरह जिस से प्रियंका जी से घोषणाएं की गईं। मैंने वीडियो देखा, कई कांग्रेस नेता बैठे और बोले, एक और करो।

अच्छा उन्हें पता ही नहीं है कि उन्हें क्या घोषित करना है, उन्हें कांग्रेस के नेताओं ने पढ़ाई की घोषणा ही नहीं की है।

मंच पर ही पूरी कांग्रेस कंफ्यूज – चंचल योजना हो गई फ्रैम

सीएम शिवराज ने कहा कि मंडली में सभा के दौरान पहले प्रियराम मैडम बोलती हैं कि अभी-अभी एक और घोषणा की है, ‘कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक बच्चों की योजना बनाई जाएगी। प्रियंका जी फिर टोक रहे हैं प्रियंका जी को, करेक्शन करा रहे हैं, प्रियंका जी बोलती हैं आप ही वो कहते हैं नहीं आप बोलिए, फिर वह फिल्म ये पब्लिक है सब कलाकार…

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री  आवास योजना के लिए घर गए थे, ये बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले थे।

बच्चों की फीस छीनने वाले ये अब फिर ठगने आ गए हैं। ये जनता को ठगने के पहले ये तय भी नहीं कर पाती कि ‘महीने’ कहती है कि  ‘साल’। ये कांग्रेस का झूठ है, ये राहुल गांधी जी और प्रियंकन जी लगातार झूठ बोल रहे हैं, लेकिन ये पब्लिक है जो सबकी पहचान है।

पढ़ते हैं, 1 से लेकर आठवीं तक 500 जाएंगे, नौवीं से लेकर 1000 तक जाएंगे, 10 से 12 से 1500 हर साल जाएंगे। फिर सुरजेवाला कहते हैं, हर साल नहीं, हर महीना। फिर मैडम कहती है, लिखा तो हर साल है। अब आप सोच सकते हैं कि पहले कुछ गड़बड़ है, फिर पढ़ने का कहना है, कितना गंभीर है कि हर साल काम में कोई फर्क नहीं पड़ता तो हर महीने जाओ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़