Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

थाने पर इंस्पेक्टर साहब का हड़काने का अंदाज बना हुआ है चर्चा में

17 पाठकों ने अब तक पढा

इरफ़ान अली लारी की रिपोर्ट

Deoria : जिले में अब एक इंस्पेक्टर का आडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह एक युवक को पुलिसिया अंदाज में कह रहे हैं कि “मैंने तुमको बुलाया था, तुम चले गए जिलाध्यक्ष के यहां। तुम खूब इधर-उधर जाओ। रगड़ के जिंदगी खराब कर दूंगा। बता दे रहा हूं, बुला रहा हूं, चले आओ”। थानाध्यक्ष आगे कह रहे हैं “ठीक है तुम जाओ जहां जाना है, तुमको उठवा लूंगा। जाओ जाकर उसे उठा लाओ।”

पीड़ित ने आरोपी पर रुपए नही देने का लगाया है आरोप

जिले के महुआडीह गांव के रहने वाले निलेश यादव गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ कुछ साल पहले एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। उसी दौरान निलेश ने उस व्यक्ति से कुछ रुपए उधार लिए थे। निलेश का कहना है कि साथ काम रहे व्यक्ति से उन्होंने डेढ़ लाख रुपए लिए थे। मांगने पर रुपए 2022 में ही वापस कर दिए। पैसा वापस करने के बाद वह व्यक्ति अब उन पैसों का ब्याज मांग रहा है, जबकि रुपए लेने के दौरान ब्याज देने की बात नहीं हुई थी।
इंस्पेक्टर आरोपी से पैसा वापस कहने को कह रहे थे

दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत महुआडीह थाना पर की। इसके बाद थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र राय ने निलेश को थाने बुलाकर पैसा लौटाने की बात कही। उसने कहा कि मैंने पैसा वापस कर दिया है। ब्याज देने की कोई बात नहीं हुई थी। निलेश ने इसकी शिकायत एसपी को भी पत्रक देकर की है। इसी बीच निलेश और महुआडीह थाना प्रभारी के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
थाना प्रभारी बोले … नही आ रहा था थाने

इसमें थाना प्रभारी निलेश को यह कह रहे हैं कि मैंने तुमको बुलाया था, तुम चले गए जिलाध्यक्ष के यहां। रगड़ के जिंदगी खराब कर दूंगा, बता दे रहा हूं। आज पांच दिन से बुला रहा हूं तुम आ नहीं रहे हो मेरे पास, घूमों अब तुमको बुलाएंगे नहीं घूमों, खोज लेंगे हम, उठा लाइए जाकर। वायरल ऑडियो के बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र राय ने बताया कि लेन-देन के मामले में थाने में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है। इसकी पूछताछ के लिए आरोपी निलेश यादव को थाने पर बुलाया था। वह आने के बजाय आनाकानी कर रहा है। इस संदर्भ में उससे पूछताछ करने लगा।
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़