इरफान अली लारी की रिपोर्ट
टीकमपार। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत का टीकमपार में कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय स्थित है। लगभग कई बरसों से 11000 वोल्ट का तार जो विद्यालय होकर गुजरती है । बिजली का तार बहुत लूज़ हो गया है। विद्यालय मे जो पीपल का पेड़ है, हमेशा तार उसमे टकराकर तड़ तड़ की आवाज आती रहती है ।
कुछ साल पहले बिजली के तार से एक आदमी की मौत भी हो चुकी। कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवलोचन कुशवाहा ने बताया कि मैं इसका एप्लीकेशन लगभग कई बार कर चुका हूं लेकिन इसके कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मैं जेई को कई बार एप्लीकेशन दे चुका हूं । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने बताया कि मैं इसका एप्लीकेशन सांसद रविन्द्र कुशवाह दिए है । लेकिन कोई बात नहीं बनी। टीकमपार की जनता एवं फुटबॉल प्लेयर भी सभी दुखी हैं इतना एप्लीकेशन देने के बावजूद भी बिजली का खंभा नहीं हट पा रहा है।
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भयभीत हो गए हैं। उन लोगों को डर हमेशा सताता रहता है कि कभी भी तार टूट के गिर सकता है।