Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

निर्माणाधीन मकान ने ले ली एक मजदूर की जान, अन्य तीन की हालत गंभीर

12 पाठकों ने अब तक पढा

जयप्रकाश सिंह की रिपोर्ट 

गोंडा, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी के पास स्थित कस्बे के कैथोला मोड़ पर मंगलवार की देर शाम, एक निर्माणाधीन मकान की स्लैब भरभरा कर गिर पड़ी। इस हादसे में छत लगाने की तैयारी कर रहे एक श्रमिक की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलबे में कई अन्य श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीमें जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चला कर मलवा हटाने में जुटी हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और खुद रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार में निवासरत घनश्याम गुप्ता कैथोला मोड़ पर अपने मकान का निर्माण कर रहे थे। मंगलवार को मकान की छत लगनी थी। स्लैब का काम पूरा हो चुका था। रात में छत लगाने की तैयारी थी। शाम करीब सात बजे श्रमिक मकान के स्लैब को ठीक कर रहे थे कि अचानक स्लैब भरभराकर गिर गया। स्लैब के मलबे में दबकर श्रमिक बलबीर (20) जो हर्दीटांड थाना परसपुर के निवासी थे, की मौत हो गई।

उसके साथ काम कर रहे अमरजीत (25), हर्दीटाड़ थाना परसपुर के निवासी, शिवकुमार (40) और धर्मराज (38) जो लक्ष्मनपुर जाट थाना कोतवाली देहात के निवासी थे, मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई । तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर करनैलगंज कोतवाल चितवन कुमार, बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। पहले घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच आशंका जताई गई कि मलबे में अभी और भी लोग दबे हुए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़