सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में यूं तो दूरदराज से सैकड़ों लोग न्याय की गुहार लगाने पहुंचते हैं लेकिन हमीरपुर से पहुंचे 62 साल के एक व्यक्ति की बात कुछ अलग है। एक तरफ यह शख्स न्याय की गुहार लगाने मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने राज्य देश और गांव का नाम वैश्विक पटल पर रोशन करने के भी चिंता है। न्याय की गुहार लगाने पहुंचे 62 साल के बालकृष्ण राजपूत की मूंछों का राज एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने जाना।
सम्मान-पुरस्कार
परिवार खुश है
पुलिस के लगा रहे चक्कर
राजपूत ने कहा कि इसे लेकर पिछले कई महीनों से स्थानीय थाने और पुलिस के चक्कर लगा चुका हूं। बावजूद इसके उन्हें न्याय नहीं मिल पाया। उनका कहना है कि न्याय की गुहार लगाने वह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से मिलने तीन बार आ चुके हैं। बालकृष्ण कहते हैं कि आशा और दृढ़ विश्वास है कि मुख्यमंत्री के द्वारा मुझे और मेरी बेटी को न्याय मिल पाएगाक्योंकि उनके न्याय का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."