सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा। कस्बा करतल में वर्षों से परंम्परागत चली आ रही प्रथानुसार स्थानीय मेला कमेटी के सौजन्य से श्रीकृष्ण जल विहार कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन कर रही मेला कमेटी के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों द्वारा फूल मालाओं से सुसज्जित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं से शोभायमान आधा दर्जन विमानों का समागम होने के बाद ग्राम प्रधान कामता प्रसाद की अगुवाई में कस्बे के पंचायत भवन से प्रारंभ होकर सैकड़ों महिला एवं पुरुषों के साथ डी जे की धुनों में थिरकते घोड़ों के साथसाथ बैण्ड बाजे सहित मुख्य मार्ग से होते हुये स्थानीय बैरगला तालाब पहुंच कर श्रीकृष्ण के साथ साथ सखाओं की वेशभूषा से सुसज्जित बाल कलाकारों द्वारा बीच तालाब में नागनाथ लीला का अद्भुत प्रदर्शन कर जल विहार के इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम देखकर समस्त दर्शक मंत्रमुग्ध होकर मुरलीधरन के जयकारा लगाते नजर आये इसके बाद कस्बा के स्थानीय एवं दूर दूर से आये दुकानदारों द्वारा दैनिक प्रयोग में आने वाली तरह तरह की वस्तुओं से सजाई गयी दुकानों में दर्शकों ने जमकर खरीददारी करते हुये मेले का लुफ्त उठाया।
इस समूचे कार्यक्रम में शान्ति ब्यवस्था बनाने में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी शिवबीर सिंह भदौरिया सहित समूचे पुलिस बल का विशेष योगदान रहा। समूचे कार्यक्रम में शान्ति का माहौल रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."