आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं साहित्यकार संजय कुमार पांडे ‘सरस’ द्वारा राष्ट्रीय धर्म हिंदू संगठन के राष्ट्रीय सचिव, पत्रकार एवं समाजसेवी धर्मेंद्र पांडे को उनके सामाजिक योगदान एवं सेवाभाव के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह के दौरान धर्मेंद्र पांडे को मोमेंटो, अंगवस्त्र, मेडल एवं संगठन की वार्षिक पत्रिका ‘आइडियल इंडिया’ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संजय कुमार पांडे ‘सरस’ ने कहा कि धर्मेंद्र पांडे न केवल एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं, बल्कि उन्हें साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा में विशेष रुचि है। विशेषकर कोरोना काल के दौरान इन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की जिस तरह मदद की, वह सराहनीय है।
वहीं, इस सम्मान को पाकर अभिभूत धर्मेंद्र पांडे ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। संगठन ने जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा। भविष्य में जहां भी संगठन को मेरी आवश्यकता होगी, मैं हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।”
यह सम्मान समारोह समाजसेवा के प्रति समर्पण और योगदान को पहचान देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की