Explore

Search
Close this search box.

Search

7 April 2025 4:37 am

काशी विद्यापीठ में स्वास्तिका हुई सम्मानित

66 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा मिश्र स्वस्तिका दुबे ने काशी विद्यापीठ बनारस में आयोजित काशी विद्यापीठ यूथ समिट के लोकसभा विधा में राज्यवर्धन सिंह की भूमिका का निर्वहन करते हुए बनकटा मिश्र के राकेश दूबे की सुपुत्री स्वास्तिका दूबे को सम्मानित किया गया।

नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्र ने बताया की इस समिट में देशभर के 5000 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया था जहां स्वास्तिका दूबे ने लोकसभा विधा में ” समान नागरिक संहिता” विषय पर विचार प्रस्तुत किए थे जिसके आधार पर उसे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डा दयालु मिश्र जी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

स्वास्तिका दूबे की दसवी की पढाई इस्टर्न कैंब्रिज से और बारहवीं की पढ़ाई सेंट जेवियर्स सलेमपुर से हुई है और वर्तमान में वो बीएचयू की वसंता कालेज के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं भविष्य में वो सिविल अधिकारी बनकर समाज की सेवा करनी चाहती है। इस उपलब्धि पर विजेंद्र शुक्ल,संजय यादव,रजत मिश्र, अनुराग पांडेय, विपुल पांडेय,अभिलाष मिश्र, अमित मिश्र आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."