Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब मर्जी तब आती है, आकर भी दीप जलवाती है….साहब ऐसी बिजली से कब निजात मिलेगी… विद्युत समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

29 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। जिस प्रकार से बांदा जनपद के विद्युत वितरण उपखण्ड नरैनी द्वारा विद्युत सप्लाई को लेकर आज उपभोक्ता विद्युत ब्यवस्था को लेकर खासे परेशान है जिसका निराकरण यदि जल्द नहीं हुआ तो आने वाले कल में उपभोक्ताओं द्वारा वृहद आन्दोलन का होना शायद कोई आश्चर्य जनक कार्य नहीं होगा!

यह संकेत अघोषित कटौती, लो वोल्टेज एवं आये दिन फाल्ट की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से मिल रहे है जिसका संज्ञान लेते हुये बांदा प्रेस क्लब के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम त्रिपाठी ने प्राथमिकता के साथ लिया। उन्होंने इस संम्बंध में विद्युत विभाग के अलावा जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, पूर्व विधायक राजकरन कबीर, बांदा प्रेस क्लब बांदा अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा सहित कई जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुये कहा कि यदि क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की इस भीषण समस्या का निदान जल्द नहीं किया गया तो मजबूरी वश क्षेत्रीय लोगों की इस भीषण समस्या को लेकर उपभोक्ताओं सहित एक आन्दोलन छेड़ा जायेगा। यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो हम सभी लोग अनशन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के साथ साथ शासन प्रशासन की होगी। 

पूर्व भाजपा विधायक राजकरण कबीर ने जनहित के इस मुद्दे पर अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की बात की। इस तरह सभी ने इस समस्या को स्वीकार करते हुये आश्वासन दिया कि हम लोग अभी विभागीय उच्चाधिकारियों से बात कर आप सभी की इस समस्या को सुलझाने का पूरा प्रयास करते हैं। यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो हमलोग आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी इस मुहिम में हम सभी आपसे कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ हैं।

आज विद्युत वितरण उपखण्ड अतर्रा एसडीओ दीपक सचान एवं जेई कांता प्रसाद पचोखर आए। उपभोक्ताओं की समास्याओं को सुना। अघोषित कटौती एवं लो बोल्टेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह समस्या अभी एक माह तक चलेगी। हमारा पूरा प्रयास है कि आप सबकी यह समास्या स्थाई रूप से समाप्त हो जाए।

उन्होंने आगे कहा कि करतल कालिंजर सहित हर जगह की यही समस्या जिसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके निदान हेतु शासन द्वारा पावर हाउस तुर्रा में एक ट्रांसफार्मर लगाने हेतु स्वीकृति मिल गयी है जिसे आते ही लगवा दिया जायेगा। इससे लो वोल्टेज कटौती आदि से छुटकारा मिलने की पूरी उम्मीद है तथा करतल क्षेत्र की समस्या सुलझाने हेतु एक नई विद्युत लाइन डालने का कार्य चल रहा है। बहुत जल्द ही इस क्षेत्र में भी इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़