Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बौराए कोबरा सांप ने एक ही रात में पूरा परिवार उजाड़ दिया ; इलाके में मच गया हड़कंप 

36 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा: एक विशालकाय कोबरा सांप ने सोते समय मां को डसने के बाद घर के बाहर बंधी पड़ोसी की भैंस को डस लिया। मां का दूध बेटी ने पी लिया इससे मां बेटी की मौत हो गई। विशालकाय कोबरा घंटो आंगन और घर के बाहर घूमता रहा। लोगों की भारी भीड़ जुटी थी लेकिन कोबरा देखकर सबके रूह कांप पर रहे थे।

यूपी के गोंडा जिले के छपिया थाना के नौवागांव के रहने वाले राधेश्याम के परिवार को कोबरा सांप ने पल भर में उजाड़ दिया। जिस घर में बच्चे किलकारियां देकर खेल रहे थे वहां कोहराम मच गया।

मृतका के पति राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार की रात उनकी पत्नी लक्ष्मी अपने कमरे में आठ माह की बच्ची रूपाली के साथ सो रही थी। उसी के बगल में पति राधेश्याम बेड पर अपने दो बच्चे विराज और राज यादव को लेकर सो रहा था। पति जब सुबह सो कर उठा तो पत्नी और बेटी बेहोशी की हालत में चारपाई पर लेटी थी। उसने देखा कि उसके पत्नी के दाहिने पैर में कुछ काटने के निशान हैं।

तत्काल मां बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही मां बेटी की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्य ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे अस्पताल में एडमिट किये थे। लेकिन हालात नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

दो मासूम बेटों के सर से उठा मां का साया

महिला की मौत के बाद उसके दो बेटे 4 साल का विराज और 2 साल के राज का रो-रो कर बुरा हाल है। शायद इन मासूम बच्चों को यह नहीं मालूम है कि उनकी मां उनका साथ हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई। बच्चे मां से लिपटकर उन्हें जगा रहे हैं। उनको पता है कि उनकी मां सो रही है।

कोबरा सांप गांव में दिन भर तांडव मचता रहा

रात में महिला को काटने के बाद कोबरा पूरी रात और सुबह तक आंगन में डाटा रहा। किसी तरह घर के बाहर निकाल कर पड़ोस में बंधी एक भैंस को काट लिया। इससे कुछ ही मिनट में भैंस की मौत हो गई। कोबरा को देखने के लिए गांव के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़